- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- बॉलीवुड सिंगर कनिका...
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर लखनऊ में पाई गई कोरोना पॉजिटिव, कुछ ही दिनों पहले लंदन से लौटी थीं
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे भारत भी अछूता नहीं है। भारत में भी कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 200 पार हो गयी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानकारी मिल रही है कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। कनिका कपूर लखनऊ में पॉजिटिव पाई गईं है। शुक्रवार को लखनऊ में चार नए मरीज मिले। लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में अब 9 मरीजों का इलाज चल रहा है।
लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कुछ ही दिनों पहले वह लंदन से लौटी थीं। उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं। वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी।
वॉलीवुड की एक मशहूर गायिका की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कुछ ही दिनों पहले वे लंदन से लौटी थीं. उन्होंने कोरोनावायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं. वहाँ उन्होंने डिनर पार्टी भी दी @ABPNews
— Pankaj Jha (@pankajjha_) March 20, 2020
आपको बतादें संक्रमितों की संख्या भी आज तेजी से बढ़ी है और यह 208 हो गई है। गुजरात में 3, महाराष्ट्र में 3, उत्तर प्रदेश में 4, तेलंगाना में 2 और पंजाब, बंगाल और आंध्र प्रदेश में 1-1 मामले सामने आए हैं।
A prominent Bollywood singer is among the four people who have been tested positive for #Coronavirus in Uttar Pradesh today. https://t.co/LBvHWkTXnS
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
कोरोना अब 20 राज्यों में पाव पसार चुका है और सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है. अगर राज्यवार कोरोना वायरस के केसों की बात करें तो आंध्र प्रदेश में 3, दिल्ली में 12, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 15, केरल में 28, महाराष्ट्र में 52, पंजाब में 2, राजस्थान में 9, तमिलनाडु में 3, तेलंगाना में 16, जम्मू-कश्मीर में 4, लद्दाख में 10, उत्तर प्रदेश में 23, उत्तराखंड में 3, ओडिशा में 2, गुजरात में 5, पश्चिम बंगाल में 2, चंडीगढ़ में एक, पुदुचेरी में एक और छत्तीसगढ़ में एक मरीज सामने आए हैं.