- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- दिल्ली एयरपोर्ट पर...
दिल्ली एयरपोर्ट पर चिल्ला रहे लोग, आलिया भट्ट की मां ने शेयर किया वीडियो फिर डिलीट कर मांगी माफी
मुंबई : कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में त्राहि-त्राहि मची हुई है. वहीं, देश में कोरोना वायरस (COVID-19) ने बुधवार को 10 और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब मामले 149 हो गए हैं। इसमें सेना का एक जवान भी शामिल है।
कोरोनावायरस के संक्रमण के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, हालांकि, इस कदम से कुछ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. हाल ही में, एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में सोनी राजदान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो फैन्स के साथ साझा किया था. इस वीडियो में यात्री वहां मौजूद कर्मचारियों और पुलिस पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं, और कह रहे हैं कि वह यहां पर सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. साथ ही यात्री पुलिस से खुद को मारने के लिए भी कह रहे हैं.
सोनी राजदान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ट्वीट डिलीट कर मांगी माफ़ी
वहीं, जब दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से सोनी राजदान को बताया कि ये एक पुराना ट्वीट है और ये अभी का नहीं है. इसके बाद सोनी राजदान ने यह ट्वीट डिलीट करके माफ़ी मांगी.
Deleting my tweet right away as this clarification has been issued by Delhi Airport. My only concern was the safety of those who could have spread the virus to each other (and to others) due to the way they were herded together, and not that people should not be checked. 🙏 https://t.co/YsSRfTnNa8
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 18, 2020