- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सुरेश रैना ने 'पुष्पा'...
सुरेश रैना ने 'पुष्पा' के 'श्रीवल्ली' गाने पर किया डांस, अल्लू अर्जुन ने दिया रिएक्शन
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी। फिल्म का बिजनेस इतना जोरदार रहा कि रणवीर सिंह की '83' और मार्वल यूनिवर्स की फिल्म 'स्पाइडर मैन' भी बैकफुट पर नजर आईं। बता दें कि फिल्म के डायलॉग से लेकर इसके गानों तक सब कुछ लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। साथ ही लोग फिल्म के गानों पर रील बना रहे हैं और अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना ने फिल्म के गाने 'श्रीवल्ली' पर इंस्टा रील बनाकर शेयर की है।
श्रीवल्ली सॉन्ग पर सुरेश रैना का डांस
बता दें कि यलो स्वेट शर्ट और लोअर पहने सुरेश रैना इस वीडियो में 'पुष्पा' के गाने पर काफी रिलैक्स होकर स्टेप किए हैं। सुरेश रैना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं खुद भी ये करने से अपने आप को रोक नहीं पाया।' सुरेश ने 'पुष्पा' के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को टैग करते हुए लिखा, 'पुष्पा में तुमने क्या दमदार परफॉर्मेंस दी है भाई। ईश्वर तुम्हें बेहिसाब कामयाबी दे।'
अल्लू अर्जुन ने दिया रिएक्शन
सुरेश रैना का ये वीडियो देखकर एक्टर अल्लू अर्जुन भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि अल्लू अर्जुन ने क्लैप करने वाले कई इमोजी बनाते हुए लिखा, 'शानदार'। इसके बाद अल्लू ने Thumbs Up इमोजी भी बनाया है। बता दें कि सुरेश रैना ने डांस के साथ-साथ इसमें क्रिकेट का तड़का भी लगाया है।
वो स्टेप करते हुए बैटिंग वाला पोज भी करते हैं जिसे लोगों ने नोटिस किया है। कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने सुरेश के डांस की तारीफ की है। कुछ ही देर में 10 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'ग्राउंड पर सुरेश भाऊ का रिएक्शन अब ऐसा होगा - रुकेगा नहीं मैं।'