- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सुशांत केस: सामने आई...
सुशांत केस: सामने आई महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की Whatsapp चैट, बड़ा खुलासा!
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुरुवार को दो बड़ी खबरें सामने आई हैं. पहली यह कि सीबीआई की टीम इम केस की जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है. वहीं दूसरी यह कि डायरेक्टर महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं.
यह चैट 8 जून 2020 की है.
महेश भट्ट रिया को लिखते हैं- तुम मेरी बच्ची हो. मुझे अब हल्का महसूस हो रहा है.
रिया चक्रवर्ती- मेरे पास शब्द नहीं हैं सर. जो भी बेस्ट इमोशन है, मैं आपके लिए फील करती हूं.
महेश भट्ट- बहादुर बनने के लिए तुम्हारे शुक्रिया.
रिया चक्रवर्ती- नियति का धन्यवाद कि मैं आपसे मिली. आप सही हो. हमारे रास्ते इसी दिन के लिए मिले थे. एक फिल्म के लिए नहीं, बल्कि कुछ बहुत ही अलग. हर शब्द जो आपने मुझसे कहा है, उसका मुझ पर काफी गहरा प्रभाव है.
इस चैट को पढ़ कर ऐसा लगता है कि रिया अपनी जिंदगी के किसी बड़े फैसले का बारे में महेश भट्ट से बात कर रही हैं और भट्ट भी इसके लिए उनकी सरहाना कर रहे हैं.
"बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे सुशांत"
वहीं मुंबई के वरिष्ठ वकील एडवोकेट अशोक सरोवगी ने एक बड़ा दावा किया. उन्होंने बताया की सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे. इस बारें में उन्होने एक मीटिंग भी ली थी. मीटिंग में उन्होने अपने वकील, अपने CA सहित रिया चक्रवर्ती और तीन और लोगों को शामिल किया था. इस पुरे मामले की रिकार्डिंग भी हुई थी. वह रिकार्डिंग आज भी ईडी के पास मौजूद है.
"मीटिंग और उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए"
साथ ही अशोक सरोवगी ने मांग की है कि वह मीटिंग और उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए. ताकि यह मामला सिर्फ सुशांत की संपत्ति या उसके पैसे के इर्द गिर्द घूमकर न रह जाए. इसमें सुशांत की मौत का कारण सामने आना भी जरूरी है.