लाइफ स्टाइल

श्रीदेवी की मौत का असली कारण आया सामने, सारे दावे निकले झूठे

Sujeet Kumar Gupta
4 Jan 2020 4:46 PM IST
श्रीदेवी की मौत का असली कारण आया सामने, सारे दावे निकले झूठे
x

मुंबई। आज भी लोग दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी को खूब याद करते हैं। और उनको याद करना भी लाज़मी है। जानकारी के लिए आपको याद दिला दे की उनकी मौत बाथटब में डूबकर हुई थी और इस मौत के बाद कई बार सवाल उठाए गये थे। एक बार फिर से मौत के रहस्य से एक और पर्दा उठ चुका है।

दरअसल श्रीदेवी के नाम पर उनकी एक जीवनी 'श्रीदेवी : द एटर्नल गॉडेस' लिखने वाले लेखक सत्यार्थ नायक ने खुलासा किया है कि, "श्रीदेवी को लो ब्लड प्रेशर में अक्सर बेहोश हो जाने की बीमारी थी। इस पर उन्होंने श्रीदेवी के करीबी कई लोगों के वक्तव्य भी शामिल किए।"

एक अंग्रेजी अखबार के साथ हुई बातचीत में नायक कहते हैं, 'मैं पंकज पाराशर (जिन्होंने फिल्म चालबाज में श्रीदेवी को निर्देशित किया था) और नागार्जुन से मिला। उन दोनों ने ही मुझे इस बारे में बताया कि उन्हें रक्तचाप की समस्या थी। जब वह इन दोनों के साथ काम कर रही थीं तब वह कई बार बाथरूम में बेहोश हो गई थी। फिर मैंने इस मामले में श्रीदेवीजी की भतीजी माहेश्वरी से मुलाकात की। उन्होंने भी मुझसे यही कहा कि उन्होंने श्रीदेवी को बाथरूम के फर्श पर गिरा हुआ पाया था और उनके चेहरे से खून बह रहा था। बोनी सर ने भी मुझे बताया कि एक दिन ऐसे ही चलते हुए श्री देवी अचानक से गिर गईं। जैसा कि मैंने कहा, वह निम्न रक्तचाप से जूझ रही थी।'

खबरों के मुताबिक श्रीदेवी को दुबई में उनके होटल के कमरे के बाथटब में उनके पति बोनी कपूर ने बेहोशी की हालत में पाया था। मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा गया है कि मौत 'दुर्घटनावश डूबने' के कारण हुई। इसके बाद उनकी रहस्यमयी मौत को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। लेखक द्वारा इस रहस्य से पर्दा उठाने के साथ ही उन सभी अटकलों पर विराम लग गया।

54 वर्ष की श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से मौत हो गई थी। फिल्म 'चांदनी' में अपनी दमदार एक्टिंग से सबको हैरान करने वाली एक्ट्रेस की मौत से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा था। जाह्नवी और बोनी कपूर कई इंटरव्यू में यह बात जाहिर कर चुके हैं कि वह अब तक श्रीदेवी को खोने के सदमे से उबर नहीं पाए हैं।

इससे पहले भी श्रीदेवी के निधन के कुछ दिनों बाद ही केरल के एक DGP ने उनकी मौत पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि, 'श्रीदेवी की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या थी।' बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई के होटल में हुआ था। श्रीदेवी को उनके पति ने होटल के रूम में बाथटम में बेहोशी की हालत में पाया था।


Next Story