- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- इस एक्टर ने लॉकडाउन की...
इस एक्टर ने लॉकडाउन की सलमान के इस शो से की तुलना
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। वो कोरोना वायरस को लेकर कभी जागरूकता फैला रहे हैं तो कभी लोगों को घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान अक्षय ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भी दी है। अब अक्षय ने लॉकडाउन की तुलना रियलिटी शो 'बिग बॉस' से की है।
एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा- 'इस वक्त बहुत जरूरी है कि सभी अपने घर पर ही रहें। छोटे-छोटे वीडियो बनाकर समय बिता लेते हैं। जब आपका फोन आया उससे पहले एक निर्देशक और एक लेखक के साथ मैं वीडियो कॉल पर था। वीडियो कॉल पर ही पूरी स्क्रिप्ट पढ़ रहे होते हैं। किसी को बुलाकर नहीं। इस दौरान मैं किसी को बुलाता नहीं हूं। कोई आ भी नहीं सकता और ना ही आना चाहिए। टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहिए।'
अक्षय आगे कहते हैं कि 'आपने वो शो देखा है? बिग बॉस, सलमान खान का जो शो आता है? मेरे ख्याल से भगवान जो है वो बिग बॉस है और उसने बोला है कि सब अपने-अपने घर पर रहेंगे। बिग बॉस चाहते हैं तो अपने घर पर रहना पड़ता है।'
अक्षय ने कहा कि 'इस दौरान जो भी घर पर रहेगा वो ही विजेता होगा। अपने परिवार के साथ रहें और साफ-सफाई का ध्यान दें। बस ये ही कह सकता हूं कि चुपचाप घर पर बैठे रहें। सबसे जरूरी है सेहत का ध्यान रखना। ऐसे वक्त में हम क्या करते हैं कि अपने सेहत पर ध्यान देना छोड़ देते हैं।'
अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दिए जिसके बाद खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की। कोरोना प्रभावित लोगों के लिए अक्षय कुमार की इस मदद पर कई फिल्मी सितारों ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।