लाइफ स्टाइल

येलो बिकिनी पहने पानी में चिल करते दिखी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

येलो बिकिनी पहने पानी में चिल करते दिखी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
x

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर इंटरनेट पर अपने फोटोज वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो स्विमिंग पूल किनारे बैठकर मौज मस्ती करते हुए सेक्सी पोज दिया हैं।

उन्होंने सिंपल लेकिन स्टनिंग येलो बिकिनी पहनी थी। इस बिकिनी में पीछे की तरफ सफेद रंग का स्ट्रैप था। रकुल में सेक्सी पोज़ दिया, पानी में अपने पैरों के साथ पूल के किनारे बैठी थीं। उन्होंने अपना नो मेकअप और नो फिल्टर लुक फ्लॉन्ट किया तो वही अपने बालों का बन बनाया हुआ है. तस्वीर शेयर करते हुए रकुल लिखती हैं, हॉलीडे मेरे दिमाग में हैं

रकुल प्रीत सिंह, जिनका गर्मियों का फैशनसेन्स हमेशा सुर्खियों में रहता है, साथ ही साथ छुट्टियों का अधिकतम लाभ उठाना भी जानती हैं। पूल के किनारे बैठी रकुल थ्रोबैक फोटो में खुश नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए रकुल ने लिखा, "मेरे सिर में छुट्टी #थ्रोबैक #waterbaby #unfiltered #purejoy ।" रकुल के इस फोटो को उनके फैंस दिल खोलकर लाइक कर रहे हैं।




Next Story