लाइफ स्टाइल

यह हैं इंडियन आइडल सीजन 10 के विनर !

Special Coverage News
23 Dec 2018 11:35 PM IST
यह हैं इंडियन आइडल सीजन 10 के विनर !
x

इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चूका है और पुरे देश को इंडियन आइडल सीजन 10 के विनर का इन्तजार है .जो इंडियन आइडल सीजन 10 का विनर बनेगा उसे 25 लाख रूपये और एक चमचमाती Datson कार मिलेगी . इंडियन आइडल के फिनाले में पांच प्रतियोगी पहुंचे जिनमें से कोई एक ही फिएनले जीतेगा . इस कार्यक्रम में फिल्म जीरो को टीम भी आई है . खुद शाह रुख खान सिंगर्स के साथ नाच - गए रहे हैं .

इसी बीच विशाल और नेहा ने इंडियन आइडल सीजन 10 का विनर का एलान कर दिया .इंडियन आइडल सीजन 10 के विनर सलमान अली बने . वहीँ दूसरे और तीसरे स्थान पर अंकुश और नीलांजना रे रहीं . सलमान अली को 25 लाख रूपये और Datson Go मिली . वहीं अंकुश और नीलांजना रे को 5-5 लाख रूपये मिले .

Next Story