- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- तिल्लोतमा शोम ने...
तिल्लोतमा शोम ने आर्मपिट हेयर की तस्वीर की साझा, फैंस ने दी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तिल्लोतमा शोम एक तस्वीर के चलते चर्चा में आ गई हैं। तिल्लोतमा शोम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बात की जाए इंस्टाग्राम की तो यहां पर वो अक्सर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ रोजमर्रा से जुड़ी जानकारियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें कि तिल्लोतमा शोम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है और इसमें वो अपने आर्मपिट हेयर को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने ये भी लिखा है कि उन्हें ऐसा करने में कोई झिझक नहीं महसूस होती है।
तिल्लोतमा ने शेयर किया लम्बा चौड़ा पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्मपिट हेयर को फ्लॉन्ट करने वाली तस्वीर के साथ तिल्लोतमा ने लिखा है कि वो कई बार माफी मांगती हैं लेकिन अपने बॉडी हेयर को दिखाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। एक्ट्रेस ने लिखा है, 'बॉ़डी हेयर की बात करें तो इसके लिए मैं माफी नहीं मांगती हूं। मुझे ये पसंद है। मैं वैक्स भी करती हूं। कभी-कभी नहीं भी करती हूं।' बता दें कि तिल्लोतमा शोम की ये तस्वीर और उनका ये कैप्शन बहस का मुद्दा भी बन चुका है। कुछ लोग उनकी साइड में हैं तो कुछ लोगों को कहना है कि वो बिना सिर-पैर की बातें कर रही हैं।