लाइफ स्टाइल

गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार बनी मां, अपने बेटे की पहली तस्वीर की शेयर

Arun Mishra
24 Dec 2017 4:53 PM IST
गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार बनी मां, अपने बेटे की पहली तस्वीर की शेयर
x
Photo : Tulsi Kumar/Instagram
गुलशन कुमार की सिंगर बेटी तुलसी कुमार ने एक बेटे को जन्म दिया है।
नई दिल्ली : गुलशन कुमार की बेटी और जानी मानी सिंगर तुलसी कुमार की आवाज का दीवाना कौन नहीं है । तुलसी की आवाज पर दर्शक जमकर झूमते हैं । चाहे वो कोई दिल को छू जाने वाला सॉन्ग हो या फिर कोई पार्टी सॉन्ग हो। तुलसी के घर अब खुशियों ने दस्तक दे दी है। जी हां, तुलसी के घर एक नन्हा मेहमान आ गया है। हाल ही में गुलशन कुमार की सिंगर बेटी तुलसी कुमार ने एक बेटे को जन्म दिया है।

तुलसी ने अपने बेटे का नाम शिवाय रखा है। तुलसी ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है। इसके अलावा तुलसी ने अपने बेटे की पहली तस्वीर भी शेयर की है। इसमें तुलसी के नन्हे शिवाय का हाथ दिख रहा है।

बता दें कि तुलसी ने 22 फरवरी, 2015 को जयपुर के बिजनेसमैन हितेश रल्हान से शादी की थी। तुलसी बॉलीवुड के कई हिट गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं। तुलसी 'आशिकी 2', 'सिंघम रिटर्न', 'एयरलिफ्ट' और 'सनम रे', यारियां जैसी कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। तुलसी टी सीरीज के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार की बेटी हैं।

को Tulsi Kumar (@tulsikumar15) द्वारा साझा की गई पोस्ट


Next Story