- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- इरफान खान, ऋषि कपूर,...
इरफान खान, ऋषि कपूर, मोहित बघेल, मनमीत ग्रेवाल, वाजिद खान के बाद जगेश मुकाती का निधन , टीवी जगत में शोक की लहर
पिछले कुछ महीनों से पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस बीच इरफान खान, ऋषि कपूर, मोहित बघेल, मनमीत ग्रेवाल और मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान सहित कई जानी-मानी हस्तियों को लोगों ने खो दिया। अब एक और एक्टर ने जगेश मुकाती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो अमिता का अमित, श्री गणेश जैसे सीरियल्स के अलावा हंसी तो फंसी और मन जैसी मूवीज में भी नज़र आ चुके हैं।
जगेश मुकाती ने 10 जून को आखिरी सांस ली। वो सांस की समस्या से जूझ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो पिछले तीन-चार दिन से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके निधन पर कई सेलेब्स ने दुख व्यक्त किया है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर (कोमल हाथी) ने जगेश मुकाती के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- दयालु, सपोर्टिव और शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर.. आप बहुत जल्दी चले गए। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आप हमेशा यादों में रहेंगे।'