- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Urfi Javed Video: इस...
Urfi Javed Video: इस रियलिटी शो में अपने स्टाइल का तड़का लगाने पहुंची उर्फी जावेद, हर दिन खास चीज के लिए भिड़ती आएंगी नजर
Urfi Javed Splitsvilla Show Video: उर्फी जावेद अपने स्टाइल और फैंशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी अब टीवी के एक मशहूर रियलिटी शो में भी अपने फैशन सेंस का मसाला लगाती दिखाई देने वाली हैं. बिग बॉस ओटीटी के बाद उर्फी जावेद एमटीवी के स्प्लिट्सविला एक्स 4 में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उर्फी जावेद ने स्पिलट्सविला का हिस्सा बनने को लेकर रिएक्शन भी दिया है.
स्पिलट्सविला का प्रोमो रिलीज
एमटीवी ने स्पिलट्सविला एक्स 4 का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. प्रोमो वीडियो में उर्फी जावेद का भड़कता अंदाज और तड़कता फैशन सेंस देखने को मिल रहा है. उर्फी जावेद ने स्पिलट्सविला में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होने को लेकर कहा- 'मैं एमटीवी स्पिलट्सिवला को सदियों से फॉलो कर रही हूं और इस फेमस डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनना सिर्फ पागलपन है. यह शो एक परफेक्ट मैच खोजने को लेकर है. मैं बहुत रोमांटिक हूं इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी.'
स्पिलट्सविला एक डेटिंग शो है, जिसमें कंटेस्टेंट अपने और अपने प्यार के लिए हर दिन भिड़ते नजर आते हैं. प्यार को पाने और उसके साथ समय बिताने के लिए उन्हें हर दिन कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में देखना होगा कि उर्फी जावेद आखिर कैसे अपने प्यार को पाने के लिए लड़ती हैं. बता दें कि उर्फी जावेद साल 2017 में टीवी एक्टर पारस कलनावत को डेट कर रही थीं लेकिन फिर उन्होंने रास्ते अलग कर लिए. हाल ही में उर्फी जावेद और पारस का डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.