- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- ब्रा और ........ में...
ब्रा और ........ में उर्फी जावेद का फोटो वायरल, इंस्टाग्राम के कैप्शन में लिखा सुसाइड के बारे
अपने हुस्न और बोल्ड अंदाज से फैन्स के दिलों पर बिजलियां गिराने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन और बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। उर्फी जावेद के स्टाइल को कभी खूब वाहवाही मिलती है तो कभी उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है।
हालांकि उर्फी ट्रोल्स को इग्नोर करती हैं और जो उन्हें अच्छा लगता है, वैसा ही करती हैं। ऐसे में एक बार फिर उर्फी ने अपना स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर दिखाया है। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही उर्फी ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है, जिस में उन्होंने फेल्ड करियर से लेकर फेल्ड रिलेशनशिप्स तक के बारे में लिखा है।
उर्फी जावेद ने तीन फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में उर्फी ब्रा और जींस पहने काफी स्टाइलिश और बोल्ड दिख रही हैं। वहीं फैन्स भी उर्फी के फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं और अपना प्यार दिखा रहा है। उर्फी ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, 'तुम्हें पता है मैं कितनी बार हारी हूं? मैं तो अब गिनती भी नहीं हूं।'
मैं अपनी जिंदगी ही खत्म कर दूं....
उर्फी ने कैप्शन में आगे लिखा, 'जिंदगी में कई बार तो मुझे लगता था कि मुसीबतों से बाहर निकलने का एक ही रास्ता है कि मैं अपनी जिंदगी ही खत्म कर दूं। मेरी जिंदगी के बहुत बुरे हाल थे। खत्म करियर, बुरे रिलेशनशिप्स और बिना पैसों के मुझे ऐसा लगता था कि मुझे जीने का हक ही नहीं है। मेरे पास अब भी बहुत पैसा नहीं है, एक अच्छा करियर नहीं है, और सिंगल हूं, लेकिन उम्मीद हैं।'
सिर्फ एक ही वजह से मैं जिंदा हूं....
कैप्शन में इसके बाद उर्फी ने लिखा, 'सिर्फ एक ही वजह से मैं जिंदा हूं (विश्वास मानिए जिंदगी में कई ऐसे हालात हुए हैं, जिन्होंने मुझे मार ही दिया था), कि मैं रुकी नहीं। मैं अब भी चल रही हूं और चलती रहूंगी। मैं शायद वहां नहीं पहुंचू, जहां चाहती हूं लेकिन उसके लिए रास्ते में जरूर हूं। कुछ बातें साल खत्म होने के पहले... उठो, लड़ो और जारी रखो। तुम अपने हालातों से ज्यादा मजबूत हो।'