- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Vande Bharat: बंगाल...
Vande Bharat: बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, BJP ने की NIA जांच की मांग, 4 दिन पहले PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
Vande Bharat: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर पथराव की घटना सामने आई है। जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया। यह घटना मालदा जिले के कुमारगंज स्टेशन के पास हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, पथराव से ट्रेन के सी-13 कोच के गेट का शीशा टूट गया। घटना के बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (Railway Police) मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है। गनीमत रही कि इस पत्थरबाजी में किसी यात्री को चोट नहीं आई। बताया जाता है कि सोमवार शाम 5:50 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने जीआरपी को सूचना दी थी कि कोच नंबर-1 में पथराव हुआ है। इसके बाद रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। और मामले की जांच में जुटी हुई है।
जीआरपी ने इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की है। वहीं, पत्थरबाजी की घटना के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने एनआईए से जांच की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत की गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई है। क्या यह उद्घाटन के दिन 'जय श्री राम' के नारों का बदला है? मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय रेलवे से इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने का आग्रह करता हूं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2022 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि देश की आजादी के 'अमृत महोत्सव' में देश ने 475 'वंदे भारत ट्रेन' शुरू करने का संकल्प लिया था। आज इसी में से एक 'वंदे भारत' हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत के तेज विकास के लिए भारतीय रेलवे का तेजी से विकास और सुधार जरूरी है।