- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सोनू निगम के साथ इवेंट...
सोनू निगम के साथ इवेंट में हुई मारपीट, शिवसेना विधायक के बेटे पर केस दर्ज, सिंगर ने बताया पूरा मामला, हमले का वीडियो वायरल
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम और उनके दोस्त पर हमला हुआ है. सिंगर पर यह हमला उनके कॉन्सर्ट के दौरान हुआ है. सोनू निगम का मुंबई के चेंबूर में सोमवार को एक कॉन्सर्ट था. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ विवाद हो गया था. जिसके बाद सोनू निगम और उनके दोस्तों पर हमला कर दिया गया. हमले में उनका दोस्त घायल हो गया है जो अस्पताल में भर्ती है. वहीं सोनू निगम ने पुलिस से संपर्क कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. अब इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
इस मामले में डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत ने कहा, 'लाइव कॉन्सर्ट के बाद, सोनू निगम मंच से नीचे आ रहे थे जब एक आदमी ने उन्हें पकड़ लिया. आपत्ति के बाद उन्होंने सोनू निगम और उनके साथ दो अन्य साथियों को धक्का दे दिया, उन दो लोगों में से एक को चोटें आईं. आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर है. घायल की पहचान रब्बानी के रूप में हुई है'. घटना के बाद गायक सोनू निगम चेंबूर पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. अभी तक पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
#SonuNigam attacked by Uddhav Thackeray MLA Prakash Phaterpekar son and his goons in music event at Chembur. Sonu has been taken to the hospital nearby. pic.twitter.com/ERjIC96Ytv
— Swathi Bellam (@BellamSwathi) February 20, 2023
मालूम हो कि Sonu Nigam सोमवार को चेंबूर इलाके में अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। आरोप है कि तभी स्थानीय विधायक सोनू निगम की टीम मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी करने लगा। विधायक का बेटा सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर चढ़ गया और सिंगर की मैनेजर को वहां से हटने के लिए कहने लगा। वहीं जब सोनू निगम स्टेज से नीचे उतरने लगे तो पहले तो उसने उनके बॉडीगार्ड रब्बानी को धक्का दिया और फिर सिंगर को। इस चक्कर में रब्बानी को कई चोटें आईं।
सोनू निगम ने बताया पूरा वाकया
इस मामले में सोनू निगम ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रही थी कि एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। अगर लोहे की कुछ छड़ें पड़ी होतीं तो आज रब्बानी की मौत हो सकती थी। उन्हें इस तरह से धक्का दिया गया... आप वीडियो में देख सकते हैं... यहां तक कि मैं भी गिरने वाला था।'
After the concert, I was coming down from stage when a man Swapnil Prakash Phaterpekar held me. Then he pushed Hari & Rabbani who came to save me. Then I fell on steps. I filed a complaint so that people should think about forcefully taking selfies & causing scuffle: Sonu Nigam https://t.co/RVFONXeQ79 pic.twitter.com/JxtfCVIaQj
— ANI (@ANI) February 20, 2023
सोनू निगम ने इसलिए दर्ज करवाई शिकायत
सोनू निगम ने इस मामले में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिन्होंने उन्हें धक्का दिया था। इस पर वह बोले, 'मैंने शिकायत इसलिए दर्ज करवाई ताकि लोग समझें और सोच सकें कि जबरदस्ती सेल्फी या तस्वीर क्लिक करने के क्या परिणाम हो सकते हैं। जब वो जबरदस्ती ऐसा कुछ करने की कोशिश करते हैं तो हंगामा होता है, धक्का मुक्की होती है। लोगों का अहंकार बाहर निकलता है।'
सोनू निगम पर हमले का वीडियो वायरल
सोनू निगम पर हमले का वीडियो एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब सोनू निगम स्टेज से नीचे उतर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें धक्का दे रहे हैं। इनमें से एक स्टेज से नीचे गिर गया। यह वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया। वहीं सोनू निगम के बॉडीगार्ड और दोस्त-हरि और रब्बानी को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया।