12th Fail कर रही है जमकर कमाई, 25 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म, जानें अब तक कितनी की कमाई
विक्रांत मैसी की फिल्म 12th Fail कर रही है जमकर कमाई
12th Fail Box Office Collection Day 13: विक्रांत मैसी अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वह हर किरदार में इस तरह घुस जाते हैं कि उसे बहुत ही शानदार तरीके से निभाते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 12th फेल में किया है। विक्रांत की 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। कम बजट वाली इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड और वीकडेज दोनों में ही छाई हुई है। फिल्म का 13वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। जिसमें विक्रांत की फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है।
फिल्म 12th फेल की बात करें तो ये एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। इसमें आईपीएस मनोज की कहानी दिखाई गई है कि कैसे गांव में रहने वाला लड़का जो एक बार 12वीं में फेल हो गया था, आईपीएस बन जाता है।
जानिए कितना हुआ 13वें दिन का कलेक्शन
12th फेल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म काफी अच्छा कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 13वें दिन करीब 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 25.68 करोड़ हो गया है। 12th फेल ने वीकेंड पर शानदार कमाई की थी। 25 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने शनिवार को 3.42 करोड़ और रविवार को 3.33 करोड़ का बिजनेस किया था।
तेजस से ज्यादा की कमाई
विक्रांत मैसी की फिल्म ने कंगना रनौत की तेजस को भी मात दे दी है। दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। वहीं पर तेजस की कमाई लाखों में पहुंच गई है वहीं 12th फेल अभी भी करोड़ों में बिजनेस कर रही है। 12th फेल की बात करें तो इसे विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्रांत के साथ मेधा शंकर, अंशुमन पुष्कर समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं।
Also Read: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हवा और हुई जहरीली, AQI पहुंचा 475 पार, जानें दूसरे शहरों का हाल
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।