OMG..!! डांस करते-करते धड़ाम से गिरे अभिनेता शाहिद कपूर, वायरल हो रहा वीडियो
शाहिद कपूर ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म किया था, जब स्टेज पर उनके साथ एक छोटा सा हादसा हो गया। अभिनेता के प्रदर्शन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जिसमें उन्हें कार्यक्रम में अपने लोकप्रिय गीतों पर नृत्य करते देखा जा सकता है। शाहिद ने अपने ऊर्जावान डांस मूव्स से मंच पर आग लगा दी थी, हालांकि अपने प्रदर्शन के अंत में वह फिसल गए और गिर गए।
बहरहाल, अभिनेता ने इस गलती का असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया और तुरंत स्टाइल में अपने पैरों पर खड़े हो गए। शाहिद ने अपने प्रदर्शन को शानदार ढंग से समाप्त किया और दर्शकों ने उनके लिए उत्साह बढ़ाया। बता दें कि इस दौरान शाहिद कपूर बाइक चलाते हुए इवेंट में एंट्री ली थी। उन्होंने स्टेज पर मौजा ही मौजा, धतिंग नाच जैसे गानों पर शानदार एंट्री मारी। स्टेट पर डांस से पहले उन्होंने रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए। मीडिया से बातें करते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि मैं इस फिल्म फेस्टिवल में आकर बहुत खुश हूं और गोवा मेरी फेवरेट जगह है।
Shahid Kapoor falls while performing at 54 #IFFI opening in Goa
— Clinton Dsouza (@_iamclinton_) November 20, 2023
Watch full video: https://t.co/KCQFnCdekO #goa #Bollywood #iffiGoa #iffi54 #shahidkapoor pic.twitter.com/mo8bCXB726
IFFI 2023 गोवा में 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक आठ दिनों तक चलने वाला है। फेस्टिवल में दुनियाभर के फिल्ममेकर्स शामिल होंगे। शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) से फैंस के दिलों पर राज किया था। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) का एलान भी किया था। ‘देवा’ अगले साल दशहरा 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएगी। इसके अलावा शाहिद जल्द कृति सेनन के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे और फर्जी 2 भी लेकर आ रहे हैं।