- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- #VMateAsliHolibaaz का...
#VMateAsliHolibaaz का ट्रेलर हुआ रिलीज़; भुवन बाम और आशीष चंचलानी अब तक के सबसे मजेदार किरदार में
नई दिल्ली, 6 मार्च, 2020। ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, VMate ने #VMateAsliHolibaaz का ट्रेलर प्रस्तुत किया है। इस बहुचर्चित शॉर्ट फिल्म में भारत के सर्वोच्च यूट्यूबर भुवन बाम एवं आशीष चंचलानी पहली बार एक साथ आ रहे हैं। पिछले हफ्ते फिल्म के पहले लुक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी ज्यादा शेयर किया गया और इन दोनों यूट्यूबर्स का एक फोटोग्राफ भी इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसने होली फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा दी। अब यह मनोरंजक ट्रेलर फैंस की उत्सुकता बढ़ा रहा है और वो सांस रोककर यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि आशीष एवं भुवन में से यह उपाधि कौन जीतता है।
फैंस का जोश ट्रेलर की रिलीज़ से पहले ही काफी ज्यादा था। उन्होंने अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपना उत्साह प्रदर्शित किया। कुछ फैंस ने दोनो यूट्यूबर्स की तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की। कुछ ने कहा कि इससे अच्छा होली गिफ्ट और कोई नहीं हो सकता था। फिल्म के पहले लुक ने इंटरनेट पर मीम्स का संग्रह प्रस्तुत किया, जिसमें क्रिएटर्स ने लोकप्रिय बॉलिवुड डायलॉग्स एवं शोले जैसी मूवीज़ के साथ काफी रोचक चित्रण किए।
#VMateAsliHolibaaz का ट्रेलर दोनों यूट्यूबर्स का 'असली होलीबाज' बनने का संघर्ष दिखाता है। मूवी में आशीष चंचलानी दोहरी भूमिका में हैं, एक तो वो खुद के किरदार में हैं, तो दूसरा अपने चिड़चिड़े पिता के किरदार में। ट्रेलर में सीनियर आशीष #VMateAsliHolibaaz के लिए वीडियो बनाने के लिए निरंतर अपने बेटे को ताने मारते रहते हैं। अपने पिता से परेशान होकर आशीष जूनियर घर से चला जाता है और भुवन बाम से मिलता है, जो अपने वीडियो के लिए पार्टनर की तलाश में होता है। इसके बाद का रोमांच इस फिल्म को देख कर ही पता चलेगा।
फिल्म के लिए काम करने के अपने अनुभव के बारे में, आशीष एवं भुवन, दोनों ने बताया कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आए क्योंकि इसमें वह खुद के किरदार और जोन में हैं । भुवन ने कहा कि वह आशीष के साथ काम करके बहुत खुश व उत्साहित हैं, वहीं आशीष ने भुवन को समुदाय में बेस्ट फ्रेंड की उपाधि दी। आशीष ने कहा, ''जब VMate हमारे पास आया, तो हम दोनों एक बात पर सहमत हुए थे कि हम अपने-अपने किरदार में रहेंगे।''
VMate की एसोसिएट डायरेक्टर निशा पोखरियाल ने ट्रेलर की रिलीज़ पर उत्साह प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा, ''ट्रेलर देखकर आप कल्पना कर सकते हैं कि फिल्म कैसी होगी। भुवन एवं आशीष दर्शकों को मनोरंजन की दुनिया में ले जाएंगे। दोनों यूट्यूबर्स VMate पर एक साथ आए हैं, इसलिए इस बार हंसी की खुराक भी दोगुनी होने वाली है। हमारे दर्शकों का इंतजार जल्द खत्म होगा।''
फैंस पूरा ट्रेलर VMate पर देख सकते हैं। फिल्म #VMateAsliHolibaaz 8 मार्च, 2020 को ट्रेंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म VMate पर रिलीज़ होगी।