- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Weather Update: अगले...
Weather Update: अगले 24 घंटे भीषण ठंड की भविष्यवाणी, टेंपरेचर में दर्ज की जाएगी गिरावट, यूपी में शीतलहर
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IND) ने शनिवार (7 जनवरी) को अगले 24 घंटों में भीषण ठंड के मौसम में 3-5 डिग्री की कमी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में पारा 3-5 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ेगा. आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा, "दो पश्चिमी विक्षोभ जल्दी-जल्दी आने के कारण, अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है."
Maximum Temp. Departure and Tendency over the plains of northwest & adjoining Central and east India Dated 06.01.2023 pic.twitter.com/bBD4apiQeK
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2023
इस बीच दिल्ली में शनिवार (7 जनवरी) को सफदरजंग का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड प-र न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. संबंधित क्षेत्रों में इस सीजन का यह सबसे कम तापमान है. आईएमडी ने अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोहरे और शीत लहर के लिए चेतावनी जारी की है और गंभीर शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है.
आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की भी संभावना है. इस बीच, तमिलनाडु में शुक्रवार (6 जनवरी) को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं और आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश में कई जिलों में तेज शीतलहर चल रही है. इसके चलते ठंड से लोग घरों में कैद हो गए हैं. कई जिलों में धूप भी खिली है लेकिन शीतलहर के कारण उसका ज्यादा असर नहीं नजर आ रहा है.