- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Mirzapur 2 Release...
Mirzapur 2 Release Date : इंतज़ार ख़त्म, इस दिन अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी 'मिर्ज़ापुर 2'
अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर 2 का रिलीज़ डेट सामने आ गई है। अब फैंस के इस सवाल का जवाब मिल गया है कि मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न कब आएगा? अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक टीज़र जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि 'मिर्ज़ापुर 2' 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होने वाली है। एक बार फिर लोगों को कालीन भइया का खौफ़ देखने को मिलने वाला है।
अमेज़न प्राइम वीडियो ने डेट की घोषणा के साथ एक टीज़र भी जारी किया। इसमें गूड्डू पंडित का नरेशन हैं। वह कहते हैं- दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं। एक ज़िंदा और एक मुर्दा और तीसरे होते हैं घायल। हमसे सब छीन लिए और हमें ज़िंदा छोड़ दिए। गलती किए।' इसके साथ ही फैंस को मिर्ज़ापुर की टोन भी सुनने को मिलती है।
मिर्जापुर के दूसरे सीजन में कालीन भैया का कुनबा भी बड़ा होने वाला है। जानकारी के मुताबिक पिछले सीजन के कलाकारों पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे कलाकारों के साथ इस बार विजय वर्मा, प्रियांशु पैन्युली और ईशा तलवार भी होंगे।