- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'तांडव' के डायरेक्टर...
'तांडव' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने मांगी माफी, कहा- किसी को आहत करने का नहीं था इरादा
विवाद और बॉलीवुड फिल्मों का चोली दामन का साथ रहा है. एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई तांडव फिल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया है. बवाल के बीच अब वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर की तरफ से माफीनामा आया है। अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है।
अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हम वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं को बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ सोमवार को एक मीटिंग के दौरान वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं और कॉन्टेंट से लोगों की भावनाओं को आहत करने को लेकर काफी संख्या में शिकायत मिली हैं।'
दरअसल सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि एक्टर जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं. 'तांडव' के इस सीन लेकर लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आपत्ति जताई है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह सीरीज जेएनयू की कथित टुकड़े-टुकड़े गैंग का महिम मंडन कर रही है। ट्विटर पर बायकाट तांडव भी ट्रेंड कर रहा है. तांडव को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच मुंबई में सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है. ताकि अगर कोई विरोध प्रदर्शन हो तो उसे काबू में लाया जा सके.
इसी बीच उत्तर प्रदेश के हजरतगंज कोतवाली में अमेजन, वेब सीरिज डायरेक्टर और 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई अमरनाथ यादव ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इस सीरीज के रिलीज होने से समुदाय विशेष की भावनाएं भड़क सकती हैं। एफआईआर में लिखा गया है कि 'ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया निगरानी के दौरान यह पाया गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज वेब सीरीज तांडव के विरोध में आक्रोश देखा जा रहा है। वेब सीरीज की फुटेज लोग साझ कर रहे हैं।' इस मामले में आईपीसी की धारा 153-ए, 295, 505 एक बी, 505 टू, 469,आईअी एक्ट 66, 66 एफ, 67 के तहत मुकदमा लिखा गया है।
एक तरफ जहां बीजेपी की ओर से तांडव पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर अब केंद्र सरकार ने भी सख्त रुख अपनाया है. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से अमेजन प्राइम के अधिकारियों को बुलाया गया है और विवाद पर सफाई मांगी गई है. मंत्रालय ने अमेजन प्राइम के अधिकारियों से सोमवार को जवाब देने को कहा है।
ट्विटर पर #tandav ban ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग फिल्म में हिंदू-मुस्लिम कलाकारों और अन्य को लेकर धार्मिक ऐंगल की भी बात कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि हिंदुओं को लेकर कुछ भी कह देना आसान है। कुछ लोगों तांडव सीरीज को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर भी निशाना साधा है। उनकी मांग है कि केंद्रीय मंत्री को फौरन इस पर ऐक्शन लेना चाहिए। कई यूजर्स ने सवाल किया है कि हर बार हिंदू देवी-देवताओं का ही मजाक क्यों बनाया जाता है। कुछ लोग वेब सीरीज से जीशान अय्यूब के किरदार की तस्वीर भी शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, अयूब जीशान, तिग्मांशु धूलिया, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं.