- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- यो यो हनी सिंह तीस...
लाइफ स्टाइल
यो यो हनी सिंह तीस हज़ारी कोर्ट पहुंचे,जाने वजह
अंकित त्रिवेदी हरदोई
3 Sept 2021 1:45 PM IST
x
दिल्ली: घरेलू हिंसा के मामले में शुक्रवार को बालीवुड गायक और अभिनेता यो यो हनी सिंह दिल्ली की तीस हजारी अदालत में अपने वकील के साथ पेश हुए। मालूम हो कि पंजाबी गायक और अभिनेता हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है।
आपको बता दे कि, इससे पहले मामले में 28 अगस्त को सुनवाई हो चुकी है.जब हनी सिंह अदालत नहीं पहुंचे थे.उस दौरान जज ने हनी सिंह को कोर्ट न पहुंचने पर फटकार भी लगाई थी.तीस हजारी कोर्ट के चीफ मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह को नोटिस जारी किया था।
Next Story