वाराणसी

अपनी मासूम बच्ची को बचाने के लिए पिता ने लगाई ट्रेन से छलांग!

Gaurav Maruti Sharma
13 Nov 2022 8:39 AM GMT
अपनी मासूम बच्ची को बचाने के लिए पिता ने लगाई ट्रेन से छलांग!
x
अपनी मासूम बच्ची को बचाने के लिए पिता ने लगाई ट्रेन से छलांग!

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेड़वा गांव के पास रेल पटरी पर चलती ट्रेन से पिता ने पुत्री को बचाने के लिए ट्रेन से छलांग लगाई लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण दोनों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला परिवारिक कलह का सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को पूरे घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन जब बीएचयू अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने ट्रेन से छलांग लगाने की बात मानने से इनकार करते हुए बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में भी जगह नहीं थी। स्लीपर में बर्थ के लिए टीटीई को पैसा दिया गया था। उसने वादा किया था कि बर्थ दिला देगा। हीरा अपने परिवार के साथ स्लीपर बर्थ के गेट पर बैठा हुआ था। मासूम बच्ची इधर से उधर भाग रही थी। वह अचानक गेट की ओर भागी और गिर गई तो उसी को बचाने के किए हीरा ने भी छलांग लगा दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई है।


बिहार के दरभंगा जिले के भवानीपुर थाना निवासी हीरा अपनी मासूम 3 साल की बेटी रोजी के साथ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से दरभंगा जा रहे था। आज जब ट्रेन मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा गांव पहुंची तो हीरा की बेटी इधर-उधर खेल रही थी अचानक से ट्रेन के गेट के पास पहुंची और गिर गई। अपनी बेटी को बचाने के लिए एक पिता ने तत्काल छलांग लगा दिया। यात्रियों ने तत्काल चैन पुलिंग करके ट्रेन रोकी और दोनों पीड़ित के पास पहुंचे। बच्ची रोजी जिसकी उम्र 3.5 साल बताई गई है उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही पिता हीरा को जब लोग अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

Next Story