गोवा

अमित शाह ने बताया महागठबंधन में कौन-कौन किस-किस दिन बनेगा प्रधानमंत्री

Special Coverage News
9 Feb 2019 6:52 PM IST
अमित शाह ने बताया महागठबंधन में कौन-कौन किस-किस दिन बनेगा प्रधानमंत्री
x
अमित शाह ने कहा कि अगर ये (गठबंधन) जीता तो सोमवार को मायावती जी पीएम होगी, मंगल को अखिलेश होंगे, बुधवार को देवगौड़ा जी होंगे, गुरुवार को चंद्रबाबू नायडू होंगे, शुक्रवार को स्टालिन होंगे, शनिवार को शरद पवार होंगे और रविवार को देश छुट्टी पे चला जायेगा

गोवा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गोवा में शक्ति केन्द्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए गठबंधन और अन्य विपक्षी नेताओं की जमकर आलोचना की। अमित शाह ने बताया कि गठबंधन में कौन-कौन कितने दिन प्रधानमंत्री बनेगा। अमित शाह ने कहा कि अगर ये (गठबंधन) जीता तो सोमवार को मायावती जी पीएम होगी, मंगल को अखिलेश होंगे, बुधवार को देवगौड़ा जी होंगे, गुरुवार को चंद्रबाबू नायडू होंगे, शुक्रवार को स्टालिन होंगे, शनिवार को शरद पवार होंगे और रविवार को देश छुट्टी पे चला जायेगा



अमित शाह ने कहा कि 'राहुल बाबा एंड कंपनी की फैमिली' ने 55 सालों तक देश पर राज किया और इतने लंबे समय में जो काम वह नहीं कर सके उसे वर्तमान सरकार ने 55 महीने में कर दिखाया। उन्होंने कहा," आगरा में 'राहुल बाबा' ने एक भाषण दिया था कि मैं यहां आलू की फैक्ट्री लगाऊंगा। उनको यह भी नहीं पता कि आलू जमीन के नीचे होता है, जमीन के ऊपर होता है या फैक्ट्री में बनता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के अवश्वमेध को कोई रोक नहीं सकता। भाजपा उत्तर प्रदेश में तो जीतेगी ही साथ ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी इस बार विजयी हाेगी। केन्द्र सरकार ने आठ करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं का सम्मान किया है। शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के बाद भी किसानों को सिंचाई के लिए जल योजनाये लागू नहीं कर पाये जबकि महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडनवीस सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए परियोजनायें लागू की।

Next Story