नहीं रहे मनोहर पर्रिकर : सादगी की मिसाल थे आखिरी दम तक की जनता की सेवा, नेताओं ने कुछ इस तरह याद कर दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे और उनकी हालत बेहद नाजुक थी. मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले साल फरवरी में बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया, आखिरकार 17 मार्च को कैंसर के आगे वह जिंदगी की जंग हार गए.
गंभीर बीमारी के चलते पर्रिकर की सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा लेकिन उन्होंने पूरी लगन के साथ अपने आखिरी दम तक जनता की सेवा की. पार्टी में मनोहर पर्रिकर के काम के प्रति जोश और जज्बे की हमेशा तारीफ होती रही. पर्रिकर ने युवाओं में जोश पैदा करने की मिसाल कायम की.
मनोहर पर्रिकर शालीन, सरल, स्वभाव के नेता रहे. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नाम में ड्रिप लगाए हुए ही ऑफिस जाते थे और नेताओं के साथ बैठक करते थे. बता दें कि मनोहर पर्रिकर की पत्नी भी कैंसर से जंग लड़ते हुए ही जिंगदी की जंग हार गई थीं.
मनोहर पर्रिकर की बहादुरी, जोश और जज्बे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी में बीमारी की हालत में उन्होंने राज्य का बजट पेश किया था. इस दौरान उनकी नाक में ट्यूब डली हुई थी. बजट पेश करने के दौरान उन्होंने कहा था कि आज एक बार फिर से वादा करता हूं कि मैं अपनी अंतिम सांस तक ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ गोवा की सेवा करूंगा. उन्होंने जिस जोश से जनता से सेवा करने का वादा किया था उसे आखिरी दम तक निभाया.
इससे पहले अटल सेतु के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने उरी फिल्म के डॉयलाग How's The Josh से युवाओं में प्रोत्साहित करते हुए जोश भरने की कोशिश की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हाउ इज द जोश काफी ट्रेंड हुआ.
नेताओं ने कुछ इस तरह याद कर दी श्रद्धांजलि -
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया।
Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 17, 2019
मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- पार्टी से इतर वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। उनके निधन बीजेपी को भारी क्षति हुई है।
Union Minister Nitin Gadkari: BJP has faced a huge loss with the demise of #ManoharParrikar Ji... Apart from being a party member, he was a really close friend of mine. He isn't with me today & I'm personally very pained by this. I am immediately leaving for Goa pic.twitter.com/tBryEpA5lv
— ANI (@ANI) March 17, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि लोग पर्रिकर को उनकी सादगी और ईमानदारी के लिए जानते थे।
Deeply saddened and pained by the demise of my dear friend & Chief Minister of Goa, Shri Manohar Parrikar. He was known for his honesty, integrity and simplicity. He served the nation and the state of Goa with great diligence. My heartfelt condolences to his bereaved family.
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 17, 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया।
Manohar Parrikar ji's demise is extremely painful. In him, the nation has lost a true patriot who selflessely dedicated his entire life to the country and ideology. Parrikar ji's commitment towards his people and duties was exemplary.
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 17, 2019
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट करके मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया।
Manohar Parrikar leaves behind many admirers, many who looked upon him as an idol. My condolences to his loved ones, colleagues & supporters. Om Shanti 🙏🏼
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 17, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के CM मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताया। कहा- वह गोवा के सबसे प्रिय बेटों में से एक थे।
I am deeply saddened by the news of the passing of Goa CM, Shri Manohar Parrikar Ji, who bravely battled a debilitating illness for over a year.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2019
Respected and admired across party lines, he was one of Goa's favourite sons.
My condolences to his family in this time of grief.
मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पर्रिकर भारतीय राजनीति में सादगी के प्रतीक थे।
Extremely saddened at the news of passing away of Goa CM Sh Manohar Parrikar ji. A symbol of simplicity in politics who led a humble life is no longer with us. May his family bear the irreparable loss with courage. Prayers with them
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 17, 2019