Archived

अमेरिका में इलाज करवा रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने भेजा ये संदेश

Arun Mishra
28 April 2018 5:52 PM IST
अमेरिका में इलाज करवा रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने भेजा ये संदेश
x
Photo Credit : The Indian Express
मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। वह अमेरिका में इलाज करवा रहे हैं?
नई दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। वह अमेरिका में इलाज करवा रहे हैं। इस बीच उन्होंने गोवा स्टार्टअप और नवोन्मेष दिवस पर मौके पर युवाओं के लिए संदेश भेजा है।
अपने संदेश में उन्होंने गोवा के युवाओं से स्टार्टअप योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर देते हुए कहा कि स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देना मात्र आर्थिक ही नहीं बल्कि एक सामाजिक अनिवार्यता है। राज्य के युवाओं को उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप योजनाओं का लाभ लेना शुरू करना चाहिए।
पर्रिकर ने दो दिन के इस सम्मेलन के लिए अपना संदेश अमेरिका से भेजा है। वह इस समय में अमेरिका में अपनी अग्नाशय की बीमारी का इलाज करा रहे हैं। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया।
पर्रिकर ने अपने संदेश में कहा , '' स्टार्टअप कंपनियों को प्रोत्साहित करना एक आर्थिक ही नहीं , बल्कि सामाजिक अनिवार्यता है। मैं आने वाले भविष्य को लेकर रोमांचित हूं और देश भर के स्टार्टअप समुदाय से विशेषकर गोवा के युवाओं से कहना चाहता हूं कि वह आगे आएं और नीतियों एवं योजनाओं को सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाएं।
Next Story