Archived

कांग्रेस को झटका: गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Vikas Kumar
20 March 2018 8:48 AM GMT
कांग्रेस को झटका: गोवा कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
x
कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका लगा है। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष शांताराम नाईक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया है।

गोवा : कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका लगा है। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष शांताराम नाईक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोवा कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा देने वाले शांताराम नाइक ने कहा, 'कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी के भाषण से प्रेरित होकर युवाओं को नेतृत्व सौंपने के लिए दिया इस्तीफा है।'

उन्होंने कहा, 'मैं राहुल गांधी के भाषण से प्रेरित हूं। वास्तव में, मुझे इतनी प्रेरणा मिली कि मैं वहां और वहां से इस्तीफा देना चाहता था, लेकिन मुझे लगा कि ऐसा माहौल में ऐसा करना उचित नहीं होगा।'

बता दें शांताराम नाइक को पिछले साल 7 जुलाई को गोवा कांग्रेस के प्रमुख के रूप में लुइज़िन्हो फलेरियो की जगह दी गई थी। नाईक 12 अप्रैल को 72 साल के हो जाएंगे।

Next Story