गोवा

कैंसर से जंग लड़ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने जब लोगों से पूछा- How's the Josh

Special Coverage News
28 Jan 2019 8:45 AM IST
कैंसर से जंग लड़ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने जब लोगों से पूछा- Hows the Josh
x
सर्जिकल स्ट्राइक के समय पर्रिकर ही देश के रक्षा मंत्री थे। फिलहाल वह लंबे वक्त से बीमार हैं और कैंसर से लड़ रहे हैं।

पणजी : गोवा में मांडवी नदी पर बने पुल के उद्घाटन समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने वहां मौजूद लोगों में जोश भरा। पर्रिकर ने लोगों से पूछा 'हाउ इज द जोश'। जवाब में लोगों ने पूरे जोश में 'हाई सर' कहकर जवाब दिया। बता दें कि पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का यह डायलॉग काफी चर्चित हो रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के समय पर्रिकर ही देश के रक्षा मंत्री थे। फिलहाल वह लंबे वक्त से बीमार हैं और कैंसर से लड़ रहे हैं।



मांडवी नदी पर बने 5.1 किलोमीटर लंबे इस फोर लेन पुल का नाम 'अटल सेतु' रखा गया है। यह ऐसा तीसरा पुल है जो राज्य की राजधानी पणजी को उत्तरी गोवा से जोड़ता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 'अटल सेतु' का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया।

उधर, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में पूर्व सैनिकों के साथ फिल्म 'उरी' को देखा। फिल्म देखने के बाद उन्होंने भी पूर्व सैनिकों से पूछा, 'हाउ इज द जोश'।

Next Story