Archived

गोवा एयरपोर्ट पर रनवे से उतरा मिग-29K, टेकऑफ के दौरान विमान में लगी आग, पायलट सुरक्षित

Vikas Kumar
3 Jan 2018 1:45 PM IST
गोवा एयरपोर्ट पर रनवे से उतरा मिग-29K, टेकऑफ के दौरान विमान में लगी आग, पायलट सुरक्षित
x
अभी अभी गोवा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोवा एयरपोर्ट पर एक मिग -29K एयरक्राफ्ट रनवे से उतर गया जिसके बाद एयरक्राफ्ट में आग लग गई...

गोवा : अभी अभी गोवा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोवा एयरपोर्ट पर एक मिग -29K एयरक्राफ्ट रनवे से उतर गया।

जानकारी के मुताबिक, टेकऑफ के दौरान यह हादसा हुआ। इसके बाद एयरक्राफ्ट में आग लग गई जिसके तुरंत बाद पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हादसे के बाद गोवा एयरपोर्ट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। आग को बुझा लिया गया है।

खबरों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेनी पायलट मिग-29K टेकऑफ करा रहे थे। उड़ान भरते वक्त नौसेना का MiG-29K एयरक्राफ्ट रनवे से फिसल गया जिससे उसमें आग लग गई हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।


Next Story