
Archived
तोगड़िया के मामले में क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, ये निकली असलियत!
शिव कुमार मिश्र
17 Jan 2018 1:20 PM IST

x
विहिप नेता डॉ प्रवीन तोगडिया के पालडी कार्यालय से गुम होने की अफवाह फैल गई थी.
विहिप नेता डॉ प्रवीन तोगडिया के पालडी कार्यालय से गुम होने की अफवाह फैल गई थी. इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामे के तहत रात में चंद्रमणि हॉस्पिटल में बीमार हालत में मिले. उनके गायब होने की शिकायत क्राइम ब्रांच में विहिप के सीनियर कार्यकर्ता और वकील द्वारा की गई थी.
क्राइम ब्रांच ने इसकी तह पर पहुंचकर यह साबित किया है कि ये केवल एक ड्रामा ही था. जिसका अब पूरा खुलासा किया है. वो इस सीसीटीवी कैमरे में तोगड़िया पैदल चलते हुए नार्मल दिखाई दे रहे हैं.
क्राइम ब्रांच ने इस मामले की सघन जांच की, जिसमें यह सामने आया है कि तोगड़िया ने खुद ही अपने लापता होने का नाटक किया है. वे अपने कार्यकर्ता धनश्याम के साथ अपने ही घर 23 संगीन बंग्लोज थलतेज गए हैं.
इस संबंध में संगीन बंग्लोज के सीसीटीवी के फुटेेज में दिखाई दे रहा है. इसके अलावा 108 में वे बिलकुल नार्मल हैं. 108 की आफिशियल रिपोर्ट में भी उन्हें नार्मल बताया गया है. इससे क्राइम ब्रांच इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि तोगड़िया ने स्वयं ही अपने लापता होने की अफवाह फैलाई थी. जिसका खुलासा हो गया है.

शिव कुमार मिश्र
Next Story