गुजरात
गुजरात में भीषण हादसा : आणंद जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत
Arun Mishra
16 Jun 2021 9:17 AM IST
x
तारापुर इलाके में एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ..
गुजरात के आणंद जिले में भीषण सड़क हादसे (Anand Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के तारापुर इलाके में एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ, जिसमें सभी 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इको कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। गाड़ी सूरत से भावनगर की तरफ जा रही थी। आणंद जिले के तारापुर क्षेत्र के इंद्रनाज गांव के पास हाइवे पर सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक पर मध्य प्रदेश का नंबर प्लेट लगे होने की बात सामने आ रही है।
दोनों ही गाड़ियों के तेज रफ्तार में होने की वजह से भिड़ंत बहुत तेज हुई। कार बिल्कुल सामने से ट्रक में जा घुसी। कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी शव गाड़ी में ही एक दूसरे के ऊपर पड़े रहे।
Next Story