गुजरात
74 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले, मचा पुलिस विभाग में हडकम्प डीजीपी से लेकर एसपी तक बदले गये!
Shiv Kumar Mishra
2 Aug 2020 10:52 AM IST
x
बड़े पैमाने पर हुए इन तबादलों में SP से लेकर DG रैंक के अधिकारी शामिल हैं ..
गुजरात सरकार ने प्रदेश में कानून व्यस्था को और अधिक सुद्र्ण करने के उद्देश्य से प्रदेश में 74 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले कर दिए. इतने भारी भरकम तबादलों से महकमें में हडकम्प मच गया. इस तबादले में डीजीपी से लेकर एसपी तक बदले गये है.
अहमदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर संजय श्रीवास्तव होंगे. जबकि अजय तोमर को सूरत और आर बी ब्रह्मभट को वडोदरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया. के जी भाटी अहमदाबाद रेंज आई जी और अभय चुडासमा गांधीनगर रेंज आई जी बनाये गए.
देखिये सूची
Next Story