गुजरात

गुजरात में वोटिंग के दौरान 800 EVM और 1533 VVPAT मशीनें बदली

Special Coverage News
24 April 2019 4:52 AM GMT
गुजरात में वोटिंग के दौरान 800 EVM और 1533 VVPAT मशीनें बदली
x

बुधवार को चौथे चरण में मंगलवार को गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान हुआ. साल 2014 की तरह ही इस बार भी चुनावों में 63.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. हालांकि कई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के खराब हो जाने से चुनावों में कुछ दिक्कतें ज़रूर आईं. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग के दौरान 1,533 वीवीपैट और 800 से अधिक खराब ईवीएम मशीनों को बदलना पड़ा.


इलेक्शन कमीशन के मुताबिक गुजारत में मतदान के लिए 65,240 वीवीपैट, 80,344 बैलेट यूनिट्स और 62,256 कंट्रोल यूनिट्स का इस्तेमाल किया गया. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि गुजरात में 1,533 वीवीपैट मशीनों को बदलना पड़ा. ये आंकड़ा पूरे चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए गए वीवीपैट का 2.93 फीसदी है.


ईवीएम में कुल 814 बैलेट यूनिट्स और 882 कंट्रोल यूनिट्स को भी दिनभर में बदलना पड़ा. बैलेट यूनिट्स की विफलता दर 1.19 फीसदी और कंट्रोल यूनिट्स की विफलता दर 1.7 फीसदी रही. एक अधिकारी ने कहा, 'ज्यादातर मशीनों में कनेक्शन फेलियर, पोलिंग अधिकारियों में मशीनों के इस्तेमाल को लेकर असमंजस की स्थिति और वीवीपैट मशीनों के सेंसर्स में खराबी के कारण उन्हें बदलना पड़ा.' कुल 711 वीवीपैट्स, 394 बैलेट यूनिट्स और 571 कंट्रोल यूनिट्स को मॉक पोलिंग के दौरान बेकार पाया गया था. बाकी मशीनें मतदान के दौरान खराब हुई, जिन्हें तुरंत बदल दिया गया.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story