गुजरात

UP, MP के बाद अब गुजरात में चला बुलडोजर, खंभात में तोड़ी कई दुकानें

Arun Mishra
15 April 2022 3:22 PM IST
UP, MP के बाद अब गुजरात में चला बुलडोजर, खंभात में तोड़ी कई दुकानें
x
गुजरात के खंभात हिंसा रामनवमी हिंसा मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.

Bulldozer use in Khambhat: गुजरात (Gujrat) के खंभात हिंसा रामनवमी हिंसा (Ram Navami Violence) मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. रामनवमी के दिन शोभायात्रा पर हुए हमले में बाद इलाके में बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान गैरकानूनी रूप से बनी दुकानें पर अतिक्रमण हटाया गया.

गैरकानूनी संपत्तियों पर हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, हिंसा के आरोपियो की प्रॉपर्टी भी गैर कानूनी होने की जानकारी प्रशासन को मिली है. अगर ये गैरकानूनी पाई जाती है तो उसे भी तोड़ा जाएगा. इससे पहले मध्यप्रदेश के खरगोन में भी हिंसा के आरोपियों और पत्थरबाजों की अवैध संपत्तियों को प्रशासन ने गिरा दिया था.

रामनवमी पर भड़की थी हिंसा

बता दें कि रामनवमी (Ram Navami) पर गुजरात (Gujarat) के आनंद जिले में हिंसा भड़क गई थी. खंभात (Khambhat) इलाके में भड़की हिंसा पर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि रामनवमी की शोभा यात्रा पर हमले की सुनियोजित साजिश रची गई थी.

पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

पुलिस ने कहा है कि जुलूस पर पथराव के लिए बाहर से लड़कों को खंभात में लाया गया था. उन लड़कों को भरोसा दिया गया था कि अगर वे पकड़े जाते हैं तो उन्हें हर तरह की कानूनी और आर्थिक मदद दी जाएगी. पुलिस ने कहा है कि साजिश रचने वालों ने कब्रिस्तानों के पास खड़े होकर जुलूस पर पथराव करने का फैसला पहले ही कर लिया था. इसकी वजह ये थी कि कब्रिस्तानों में पत्थर आसानी से मिल सकते हैं.

Next Story