
गुजरात में एक सांसद और हुए बीजेपी के खिलाफ, मचा हडकम्प

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही है. लगातार कोई न कोई बुरी खबर उनके मंसूबे ध्वस्त करने ही मिलती है. आज जब हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का हाथ थामने की खबर आई है तो बीजेपी के अब तक दो सांसदों के बगावत के स्वर सुनाई दे रहे है.
पंचमहाल से बीजेपी के सासंद प्रभात सिंह चौहान ने कहा कि 'मेरी पत्नी को टिकट नहीं दिया गया तो खुद निर्दलीय के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ूंगा.' इस खबर के बाद बीजेपी खेमें में हलचल मचना शुरू हो गई है.
तो वहीँ इससे पहले पाटन से बीजेपी सांसद लीलाधर वाघेला ने कहा था कि 'बेटे को टिकट नहीं मिला तो सांसद पद से इस्तीफा दे दूंगा.' इन लगातार दो सांसदों के विरोध में उतरने से एक बार फिर बीजेपी अपने को कमजोर हालत में खड़ी पा रही है.
हालांकि असली लड़ाई तो अब आने वाली है. क्योंकि चुनाव के असली जादूगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब पासा पलट दें कहा नहीं जा सकता है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल अपनी अपनी अग्नि परीक्षा के दौर से गुजर आरहे है.