Archived

गुजरात चुनाव: अमित शाह की रैली में तूफान 'ओखी' की एन्ट्री ने डाली बीजेपी में खलल, रद्द हुई रैलियां

आनंद शुक्ल
5 Dec 2017 11:03 AM IST
गुजरात चुनाव: अमित शाह की रैली में तूफान ओखी की एन्ट्री ने डाली बीजेपी में खलल, रद्द हुई रैलियां
x
चक्रवाती तूफान 'ओखी' की वजह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की महुवा, सिहोर और राजुला की रैलियां रद्द कर दी गई हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों बीजेपी और अन्य सियासी दलों के कई नेता प्रदेश में रैलियां कर रहे हैं।

अहमदाबाद: चक्रवाती तूफान 'ओखी' की वजह से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की महुवा, सिहोर और राजुला की रैलियां रद्द कर दी गई हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों बीजेपी और अन्य सियासी दलों के कई नेता प्रदेश में रैलियां कर रहे हैं। अब 'ओखी' के कारण इन रैलियों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। इस बीच समुद्र के तटवर्ती इलाकों में फंसे 1700 से अधिक लोगों को बचाया गया है। इनमें से भारतीय तटरक्षक जवानों ने 180 लोगों की जान बचाई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल कंपनियों और सूरत कोस्ट गार्ड पोस्ट को सावधान रहने को कहा गया है।

दरअसल श्रीलंका से उठा ओखी चक्रवात सोमवार को महाराष्ट्र से गुजरात की ओर बढ़ गया। सूरत की ओर बढ़ता यह चक्रवात तेल के कुओं पर गहरा असर डाल सकता है। 'ओखी' की वजह से सोमवार शाम मुंबई में जमकर बारिश हुई। इस कारण राज्य सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी। बारिश और तापमान गिरने से सड़कों पर रोजाना से कम लोग निकले। ट्रेनों में भी भीड़ कम देखी गई।
कोस्ट गार्ड अधिकारियों के अनुसार, ओखी चक्रवात सूरत की ओर 45 नॉटिकल माइल (85 किलोमीटर) की रफ्तार से बढ़ रहा है। 26 नवंबर को श्रीलंका के पास से ओखी चक्रवात उठा था जो धीरे-धीरे केरल पहुंच गया। चक्रवात से समुद्र में मछली पकड़ने गए सैकड़ों मछुआरे लापता हो गए, जिनकी तलाश जारी है। महाराष्ट्र के कुछ भागों में चक्रवात का असर देखने को मिला है।

Next Story