
अफसरों की तोंद को देख नाराज हुए पुलिस कमिश्नर, सुनाई हैरान करने वाली सजा

अहमदाबाद : गुजरात में अहमदाबाद के बापूनगर पुलिस स्टेशन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सेक्टर 2 के पुलिस कमिश्नर अशोक यादव ने 5 पुलिस कर्मियों को ऐसी सजा सुनाई जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।
दरअसल, यहां शांति समिति की मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर अशोक यादव की नजर एक बड़े तोंद वाले पुलिस कर्मचारी पर पड़ी। उसकी फिटनेस को देख कमिश्नर अशोक यादव नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होंने फिटनेस को लेकर बापूनगर पुलिस थाने के सभी पुलिस कर्मियों का टर्न आउट निरीक्षण कर दिया।
जिसमें दो पीएसआई एसएच पाटिल, एनके ठाकोर और 3 कांस्टेबल पंकज कुमार रमेश, शैलेष जगु और महेशकुमार हेमंत सिंह का वजन ज्यादा मिला साथ ही सबकी तोंद निकली हुई थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने पांचों पुलिस कर्मचारियों को दो महीने की कसरत एवं योग द्वारा पेट और वजन कम करने की सजा सुना दी।
यही नहीं, कमिश्नर ने दो माह बाद पुलिसकर्मियों की तोंद कम हुई या नहीं इसकी जांच करने के भी आदेश दिए हैं। इस बारे में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, 'योग और कसरत करके पुलिसकर्मियों को तोंद कम करने का आदेश दिया गया है। नियमित ड्यूटी ना होने के कारण पुलिसकर्मी कसरत करना छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से उनका वजन और तोंद बढ़ जाती है। दो माह बाद उनके वजन कम हुआ या नहीं इसे दोबारा देखा जाएगा।'