Archived

अश्विनी पटेल ने पूंछा हार्दिक पटेल से सवाल, हिल गया गुजरात

अश्विनी पटेल ने पूंछा हार्दिक पटेल से सवाल, हिल गया गुजरात
x
.पाटीदार अमानत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पूर्व सहयोगी अश्विनी पटेल ने गंभीर आरोप और सवाल उठाये है. इन सवालों से पुरे गुजरात में एक बार फिर नया शिगूफा सामने आया है. हालांकि यह बात कितनी दमदार होगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा.
अश्वनी पटेल ने पूंछा है, हार्दिक के पास पिछले कुछ सालों के अंदर इतना पैसा कहाँ से आया. इस सवाल का जबाब जनता को बताना होगा कि आखिर इतने धनी अचानक क्यों हो गये हार्दिक पटेल?
सेक्स सीडी को लेकर अश्वनी पटेल ने सवाल पूंछा कि हार्दिक पटेल right to privacy के नाम पर बचना चाहते हैं इसका मतलब मान रहे हैं कि वो सब कुछ हुआ है. इसलिए इस बात में दम लगता है.

आपको बता दें कि अश्वनी पटेल हार्दिक पटेल के पुराने साथी है, लेकिन इनके टूटकर दूसरी पार्टी में जाने से हार्दिक कितने कमजोर होंगे यह तो आने वाला समय ही बतायेगा.
Next Story