Archived

जिग्नेश बोले अगर भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को कुछ हुआ तो ....?

जिग्नेश बोले अगर भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर को कुछ हुआ तो ....?
x

सहारनपुर दंगे के आरोपी भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर उर्फ़ रावण को लेकर गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी उनके समर्थन में उतर आये हें. उन्होंने भीम आर्मी के संस्थापक को बीजेपी के लिए बड़ा खतरा बताया और आरोप लगाया कि इसी वजह से चंद्रशेखर को निशाने पर लिया जा रहा है.


उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में लिखा है कि चंद्रशेखर को कुछ हुआ तो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा. जिग्नेश ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'भीम आर्मी के चंद्रशेखर उर्फ रावण 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की राह में रोड़ा बने हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें निशाने पर लिया गया है. हम उन्हें बाहर निकालने के लिए संघर्ष करेंगे.


जिग्नेश ने कहा है, 'यदि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण के साथ कुछ भी होता है तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए सही नहीं होगा. अपना हौसला टूटने मत दें.'


आपको बता दें कि भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर इस समय जेल में बंद है. उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा है. ये बात जिग्नेश मेवानी ने इसलिए भी कही है. उनकी जान को खतरा भी बताया गया है.


Next Story