
बड़ी खबर: पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल के पति ने दिया बयान, बीजेपी के उड़े होश, देखें वीडियो

गुजरात की पूर्व सीएम आनंदी बेन पटेल के पति मफतलाल पटेल ने एक इंटरव्यू में माना है कि मौजूदा हालात में भाजपा गुजरात में हार भी सकती है,उन्होंने पटेल समुदाय पर कार्यवाई करने के पीछे अमित शाह का हाथ होने का भी दावा किया.एक अंग्रेजी अखबार से वार्ता में मफतलाल ने कहा कि गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा की हार के बाद उन्होंने पीएम मोदी को खत लिखा था और उन्हें पाटीदार समुदाय में भाजपा के लिए समर्थन में कमी की बात पर ध्यान दिलाया था.
#GujaratElection2017
— #GujaratElection2017 (@chiragpatel0055) December 7, 2017
गुजरात का पाटीदार समाज क्यो #BJP से खफा है, सुनिए पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के पति मफतलाल को।#Gujarat2017 @PatidarSupport pic.twitter.com/PO0CYgLD4l
मफतलाल को अंदेशा है कि कांग्रेस को अपनी पसंद ना मानते हुए भी पाटीदार भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को वोटिंग कर सकते है,इसके लिए पाटीदारो पर पुलिस कार्यवाई और उसमे दर्ज़न भर पटेल नवयुवको की पुलिस फायरिंग में मौत से समुदाय में भाजपा के प्रति गहरी नाराज़गी है.उन्होंने कहा कि हालात ऐसे बन रहे है जिसमे गुजरात में भाजपा हार भी सकती है.
#GujaratElection2017 #BJP चुनाव हार भी सकती है:
— #GujaratElection2017 (@chiragpatel0055) December 7, 2017
पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के पति मफतलाल #Gujarat2017 @PatidarSupport pic.twitter.com/3BHL7msCm8
भाजपा की वरिष्ठ नेता आनंदी बेन पटेल के पति ने दावा किया कि पटेल युवको पर पुलिस फायरिंग का आदेश अमित शाह के इशारे पर हुआ था,उन्होंने कहा कि आनंदी बेन पटेल का पाटीदारोमें बहुत सम्मान था लेकिन अगस्त 2015 में हुयी इस घटना के बाद उनके लिए भी पाटीदारो में सम्मान में बहुत कमी आई है. मफतलाल के अनुसार सिर्फ पीएम मोदी ही पाटीदारो को मना सकते थे इसके लिए उन्होंने 2015 में पत्र लिखा लेकिन उसको अनसुना कर दिया गया,अब चुनाव सर पर है,नतीजा कुछ भी हो सकता है.