
Archived
बीजेपी ने 70 उम्मीदवार में से 17 पटेल तो छह कांग्रेसयों को दिया टिकिट, मचा पार्टी में हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
17 Nov 2017 1:23 PM IST

x
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. इसमें 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बता दें कि 182 सीट वाले विधानसभा में दो चरणों में वोट पड़ने हैं. मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपनी परंपरागत सीट राजकोट पश्चिम से इस बार भी उम्मीदवार बनाए गए हैं, वहीं नितीनभाई पटले को मेहसाणा सीट से मैदान में हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने इन नामों की घोषणा की. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित बीजेपी चुनाव कमेटी से जुड़े दूसरे सदस्य मौजूद रहे. अपनी इस पहली सूची को लेकर बीजेपी बहुत आश्वस्त है. उसका मानना है कि इस लिस्ट में उन्हीं लोगों की जगह मिली है, जिनकी जीत करीब-करीब पक्की है.
बता दें कि पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी की इस पहली लिस्ट में पहले चरण के लिए 58 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जबकि अन्य प्रत्याशी दूसर चरण के लिए हैं.
सूची देखें दूसरे पेज पर
Next Story