Archived

गुजरात चुनाव: BJP की चौथी सूची जारी, पीयूष देसाई को नवसारी से बनाया गया उम्मीदवार

Vikas Kumar
21 Nov 2017 12:15 PM IST
गुजरात चुनाव: BJP की चौथी सूची जारी, पीयूष देसाई को नवसारी से बनाया गया उम्मीदवार
x
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तारीख है...

गुजरात : भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के पत्ते खोल दिए हैं। पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन की अंतिम तारीख है।

बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी हुई है जिसमें बीजेपी ने पीयूष देसाई को दोबारा से नवसारी सीट से उम्मीदवार बनाया है। इस चरण के लिए 9 दिसंबर को मतदान होंगे। इसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीटें शामिल हैं।

लिस्ट में पहले चरण के सभी 89 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले पार्टी ने तीसरी सूची में 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था जिसमें 15 उम्मीदवार पटेल समुदाय से ताल्लुक रखते है।

आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 21 नवंबर है, जबकि दूसरे चरण के 93 सीटों के नामांकन की अंतिम तारीख 27 नवंबर है। वहीं पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही आएंगे।

Next Story