
गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की छठी लिस्ट, आनंदीबेन पटेल नहीं लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली: बीजेपी ने गुजरात चुनाव में उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 34 उम्मीदवारों को जगह दी गई है. इससे पहले रात में ही कांग्रेस ने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए नाम दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन को जगह नहीं दी गई है. घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट दिए जाने की खबरों का बाजार गर्म था. हालांकि आनंदीबेन पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुकी थीं. अब इस सीट से भूपेंद्रभाई पटेल को टिकट दिया गया है.
छठी लिस्ट के उम्मीदवारों के नाम इस तरह हैं-
पालनपुर- लालजी भाई प्रजापति
डीसा- शशीकांतभाई पंडया
राधनपुर- लविंगजी ठाकोर
सिद्धपुर- जयनारायणभाई व्यास
विसनगर-ऋषिकेशभाई पटेल
बेचराजी- रजनीभाई सोमाभाई पटेल
बायड- अदेसिंह मानसिंह चौहाण
गांधीनगर दक्षिण- शंभुजी चेलाजी ठाकोर
गांधीनगर उत्तर- अशोकभाई पटेल
कलोल- डॉ. अतुलभाई पटेल
विरमगाम- डॉ. तेजश्रीबेन डी. पटेल
साणंद- कनुभाई करमशीभाई मकवाणा
घाटलोडिया- भूपेंद्रभाई पटेल
वेजलपुर- किशोरभाई चौहाण
एलिसब्रिज- राकेशभाई शाह
नारणपुर- कौशिकभाई पटेल
बापुनगर- जगरूपसिंह राजपूत
अमराइवाड़ी- एचएस पटेल
दरियापुर- भरतभाई बारोट
मणिनगर- सुरेशभाई पटेल
दाणिलीमडा- जीतुभाई वाघेला
साबरमती- अरविंदभाई पटेल
असारवा- प्रदीपभाई परमार
बोरसद- रमणभाई भीखाभाई सोलंकी
आणंद- योगेशभाई पटेल (बापजी)
पटेलाद- सीडी पटेल
महुधा- भारत सिंह रायसिंह परमार
करपडवंज- कनुभाई भुलाभाई डाभी
लुणावाडा- जुवानसिंह लालसिंह चौहाण
लीमखेड़ा- शैलेषभाई सुमनभाई भाभोर
वाघोडीया- मधुभाई श्रीवास्तव
छोटा उद्यपुर- जशुभाई राठवा
सयाजीगंज- जीतूभाई सुखडिया
अकोटा- सीमाबेन मोहिले
उधर, इस लिस्ट में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन को टिकट दिए जाने की चर्चा जोरों पर थीं, परंतु लिस्ट जारी होने के बाद आनंदीबेन के समर्थकों को निराशा हाथ लगी. पूर्व मुख्यमंत्री को घाटलोडिया से टिकट दिए जाने की चर्चा चल रही थी. उनके स्थान पर भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है. हालांकि आनंदीबेन पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुकी थीं. इसके अलावा आज यानी सोमवार से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं. पहले दिन उन्होंने भुज समेत चार स्थानों पर रैली को संबोधित कर रहे हैं.
6th list of 34 BJP candidates for ensuing general election to the legislative assembly of Gujarat 2017 finalised by BJP Central Election Committee. https://t.co/t7mt1S4wic pic.twitter.com/IxGydzwaav
— BJP (@BJP4India) November 27, 2017
