Archived

गुजरात चुनाव: हार्दिक-राहुल के बयानों के हमले के बाद BJP लाएगी घोषणापत्र

आनंद शुक्ल
8 Dec 2017 7:36 AM
गुजरात चुनाव: हार्दिक-राहुल के बयानों के हमले के बाद BJP लाएगी घोषणापत्र
x
अहमदाबाद में आज बीजेपी दोपहर करीब ढाई बजे गुजरात चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी। थोड़ी देर पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की एक बैठक हुई है।

गुजरात: अहमदाबाद में आज बीजेपी दोपहर करीब ढाई बजे गुजरात चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी। थोड़ी देर पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की एक बैठक हुई है। ये विजन डॉक्यूमेंट अरुण जेटली की मौजूदगी में जारी किया जाएगा। बीजेपी ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। जिसकों लेकर कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीजेपी पर तंज कस रहे हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि बीजेपी आज विजन डॉक्यूमेंट जारी करने जा रही है। गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों के लिए कल वोटिंग होनी है।

बताया जा रहा है कि बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र का इंतजार कर रही थी। लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में काफी वादे कर दिए। जिसके बाद बीजेपी असमंजस में फंस गई कि वह अपने घोषणा पत्र में क्या वादे करे। विजन डॉक्यूमेंट को लेकर इससे पहले भी दो बैठकें हुईं थी, लेकिन बीजेपी इसे टालती रही। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने विजन डॉक्यूमेंट में किसी नई योजना को शामिल नहीं करेगी। बीजेपी पहले से चल रही योजनाओं को ही इसमें शामिल करेगी।

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके इसे गुजरात की जनता का अपमान बताया है। विपक्ष के निशाना साधने के बीच बीजेपी की ओर से ऐलान किया गया है कि आज दिन में पार्टी गुजरात चुनाव को लेकर अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी। हालांकि बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में क्या खास बातें होंगी ये तो इसके सामने आने के बाद ही पता चलेगा।

Next Story