Archived

बीजेपी के शत्रु बोले, मोदी जी आप प्रधानमंत्री हो न कि गाँव के प्रधान, मची भाजपा में खलबली!

बीजेपी के शत्रु बोले, मोदी जी आप प्रधानमंत्री हो न कि गाँव के प्रधान, मची भाजपा में खलबली!
x

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फ़िल्मी कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि आप हिन्दू मुस्लिम की बात करते हो या राष्ट्रवाद की, चुनाव को धर्म और जातीयता की आग में मत झोंकों.


शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, क्या चुनाव को हिंदू मुसलमान का रंग देना "राष्ट्रवाद" है ? पद की गरिमा का ध्यान रखिए, आप देश के प्रधानमंत्री हैं किसी गाँव के प्रधान नहीं हो. इस शब्द का लिखना पीएम को सीधा सीधा बोलना है.



आपको बता दें कि बीजेपी में अभी बीते दिन पीएम की बात को लेकर सांसद नाना पटोले ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा पहले से ही बीजेपी के विरोध करते रहे है. बिहार में तो खुलकर नीतीश कुमार का समर्थन भी किया था. अब गुजरात में भी हमलावर रुख अख्तियार किये हुए है.

Next Story