
Archived
गुजरात के साबरमती नदी में मिली बुमराह के दादा की लाश, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
शिव कुमार मिश्र
10 Dec 2017 7:16 PM IST

x
भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दादा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रविवार को उनका शव गुजरात में साबरमती नदी से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि 84 साल के संतोक सिंह बुमराह शुक्रवार से लापता थे. जसप्रीत बुमराह की बुआ का दावा है कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने पोते के जन्मदिन पर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. 1 दिसंबर को वह जसप्रीत से मिलने अहमदाबाद गए थे.
लेकिन, जसप्रीत के परिवार का कहना है कि संतोक न तो अहमदाबाद आए थे और न ही उनकी परिवार के किसी सदस्य से बात हुई थी. बता दें कि रविवार को जिस वक्त संतोक सिंह का शव मिला, उस वक्त बुमराह टीम इंडिया की तरफ से धर्मशाला में मैच खेल रहे थे. ऐसे में शुक्रवार को संतोक सिंह की गुमशुदगी दर्ज हुई. रविवार दोपहर गांधी ब्रिज और दधीची ब्रिज के पास से उनकी लाश बरामद हुई.
Next Story