40 लाख की गाड़ी के लिए 34 लाख रुपये में खरीदी नंबर प्लेट, जानिए- क्या है वो 'लकी नंबर'
गुजरात के अहमदाबाद में एक फैन ऐसा भी है जिसने अपनी 40 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार के लिए बोली के जरिए 34 लाख रुपये में जेम्स बॉन्ड की नंबर प्लेट 007 (James Bond Number 007) खरीद ली है. इसकी चर्चा फिलहाल पूरे देश में हो रही है.
पेशे से हैं ट्रांसपोर्टर
पेशे से ट्रांसपोर्टर आशिक पटेल ने अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए फैंसी रजिस्ट्रेशन प्लेट को 34 लाख रुपये में खरीदा है. आशिक जेम्स बॉन्ड सीरीज के बहुत बड़े फैन हैं, वो चाहते थे कि उन्हें 007 नंबर ही मिले. इस नंबर के कई और भी दावेदार थे, ऐसे में उन्होंने आरटीओ से संपर्क किया. इसके बाद नंबर की बोली लगी और उन्हें 34 लाख रुपये में यह नंबर मिल गया. अब तक अहमदाबाद आरटीओ में इतनी बड़ी बोली किसी भी नंबर के लिए नहीं लगी है.
कार ब्लॉग इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल को खास रूप से 007 अंक ही चाहिए था. पटेल का मानना है कि यह नंबर उनके लिए लकी है और यह उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा.