
Archived
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के आरोपों पर अहमद पटेल ने दिया ये जवाब
Arun Mishra
28 Oct 2017 11:07 AM IST

x
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते की ओर से गिरफ्तार आईएस आतंकी कांग्रेस नेता अहमद पटेल के संरक्षण वाले अस्पताल में नौकरी करते थे। रूपाणी ने अहमद पटेल से इस्तीफा मांगा है। बीजेपी सीएम के आरोपों के बाद कांग्रेस भी सामने आई। कांग्रेस ने जवाब दिया कि अहमद पटेल का अब उस अस्पताल से कोई संबंध नहीं है।
गिरफ्तार आतंकी कासिम पर अस्पताल की सफाई सामने आई है। सरदार पटेल अस्पताल के ट्रस्टी जयेश पटेल के मुताबिक कासिम ने 4 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था। अस्पताल को कासिम के इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता पर लगे आरोपों का जवाव देते हुए इसे बेबुनियाद करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि अहमद पटेल ने अस्पताल से साल 2014 में इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद वो किसी भी तरह अस्पताल से नहीं जुड़े रहे हैं। ऐसे में अगर कोई शख़्स किसी आरोप में पकड़ा जाता है, तो साल 2014 के अस्पताल के ट्रस्टी को जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है।
Next Story