Archived

कांग्रेस ने जारी किया गुजरात का घोषणापत्र, किसानों से किया कर्ज माफी का वादा

आनंद शुक्ल
4 Dec 2017 5:13 PM IST
कांग्रेस ने जारी किया गुजरात का घोषणापत्र, किसानों से किया कर्ज माफी का वादा
x
गुजरात विधानसभा के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया और कहा कि उनका मुख्य ध्यान राज्य के किसानों को समर्थन और उन्हें सहायता देना है। इसके साथ ही, कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के....

गुजरात: गुजरात विधानसभा के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया और कहा कि उनका मुख्य ध्यान राज्य के किसानों को समर्थन और उन्हें सहायता देना है। इसके साथ ही, कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के ऋण माफ करने और उन्हें सिंचाई के लिए 16 घंटे बिजली देने का भी वादा किया।

मतदाताओं को लुभाने के मद्देनजर चुनावी घोषणपत्र पेश करते हुए गुजरात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कई बातें कही। उन्होंने कहा कि इसे काफी सोच विचार के बाद तैयार किया गया है इसलिए इसमें इतना समय लगा। उन्होंने कहा कि ये गुजरात की जनता का घोषणा पत्र है। भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस ने खुश रहे गुजरात का नारा दिया। सोलंकी ने कहा कि गुजरात के लोगों को यह पसंद है कि विकास कैसे करना है। विकास की अाधी दौड़ नहीं होनी चाहिए। गुजरात कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि गुजरात के लोग काफी बुद्धिमान हैं।
बता दें कि अभी केवल कांग्रेस की तरफ से ही घोषणापत्र जारी किया गया है, बीजेपी ने अभी तक मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है। गुजरात में 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होने वाले हैं। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को है, जिसमें 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे तो वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को है, इस दिन बाकी 93 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। वोटिंग के परिणामों का ऐलान 18 दिसंबर को होगा।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरण में होना है। पहले चरण के लिए वोटिंग 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि, विधानसभा के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। इस चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है और उनके कई बड़े नेता लगातार वहां पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Next Story