
VIDEO: गुजरात में कांग्रेस विधायक को पहनाई जूतों की माला, जानिए क्या है पूरा मामला

अहमदाबाद : कांग्रेस के एक विधायक को अहमदाबाद के शाहपुर इलाके में उनकी एक रैली के दौरान एक व्यक्ति ने जूते की माला पहना दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि, शहर के दरियापुर क्षेत्र से विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने इस घटना को बहुत अधिक तवज्जो नहीं दी है। उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि ऐसी चीजें होंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे इसको लेकर धमकी दी गयी थी इसके बावजूद मैंने अपना प्लान नहीं बदला। मैंने साफ कहा है कि इस धमकियों और ऐसे कामों से मेरा इरादा नहीं बदलेगा।'
उन्होंने कहा कि उन्हें जूते की माला पहनाने वाला व्यक्ति एक समय में जुए का अड्डा चलाता था और वह अवैध कारोबार को बंद किये जाने से वह खफा था। उन्होंने कहा कि एक समय वह व्यक्ति उनका करीब था। वह उनके दोस्त की तरह था।
उन्होंने कहा मेरे इलाके के लोग जुआ और शराब के कारोबार को लेकर मेरा नजरिया जानते हैं। दरअशल विधायक ग्यासुद्दीन शेख तेल की बढ़ी कीमतों और जीएसटू लागू होने से व्यापारियों को होने वाली दिक्तों के विरोध में रैली का आयोजन किया था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनका स्वागत जूते-चप्पलों की माला पहनाकर किया।
Congress MLA from Shahpura Gyasuddin sheikh welcomed with Shoe Garland while campaigning in his constituency. #Gujarat pic.twitter.com/1qKBqm8If2
— अंकित जैन (@indiantweeter) October 4, 2017